बिना इंटरनेट के भेजें WhatsApp मैसेज: जानें आसान ट्रिक, अब नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी!

बिना इंटरनेट के भेजें WhatsApp मैसेज: जानें आसान ट्रिक, अब नहीं होगी नेटवर्क की परेशानी!

WhatsApp Tips and Trick : कई बार हमें जरूरी मैसेज करना होता है लेकिन इंटरनेट न होने की वजह से हम परेशान हो जाते हैं। आज हम आपको WhatsApp की एक सीक्रेट ट्रिक के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से आप बिना इंटरनेट के भी मैसेज कर सकते हैं। कई WhatsApp यूजर्स को Meta के इस फीचर के बारे में नहीं मालूम है।

यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपका फोन में WhatsApp मैसेंजर जरूर होगा जिसका उपयोग आप मैसेज भेजने के लिए करते हैं लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि बिना इंटरनेट के भी WhatsApp से मैसेज भेजा जा सकता है चले इसके बारे में बात करते हैं l

आप बिना इंटरनेट के मैसेज कर सकते हैं

WhatsApp अपने यूजर्स को Proxy फीचर देता है। Meta के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने पिछले साल ही इस फीचर को लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिये आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp मैसेज कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में प्रॉक्सी फीचर को इनेबल करना होगा।

कैसे इनेबल करें Proxy फीचर

  • 1. WhatsApp ओपन करें: सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp को ओपन करें। ध्यान रखें कि WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए।
  • 2. Settings में जाएं: ऐप के राइट साइड में तीन डॉट्स पर टैप करें और सेटिंग्स में जाएं।
  • 3. Storage & Data चुनें: सेटिंग्स में जाकर “Storage & Data” को सेलेक्ट करें।
  • 4. Proxy इनेबल करें: यहां “Proxy” का ऑप्शन मिलेगा, उस पर टैप करें। Proxy Adress दर्ज करें और सेव करें।
  • 5. ग्रीन मार्क चेक करें: Proxy Adress सेव होने के बाद ग्रीन मार्क शो होगा, जिसका मतलब है कि Proxy Adress जुड़ गया है।

ध्यान रखने योग्य बातें

1. प्रॉक्सी एड्रेस चेंज करें: अगर Proxy फीचर इनेबल होने के बाद भी आप कॉल या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं, तो लॉन्ग प्रेस करके प्रॉक्सी एड्रेस को रिमूव कर नया प्रॉक्सी एड्रेस जोड़ सकते हैं।

2. भरोसेमंद सोर्स का इस्तेमाल करें: ध्यान रखें कि आप किसी भरोसेमंद सोर्स से ही प्रॉक्सी एड्रेस क्रिएट करें।

प्रॉक्सी फीचर की सुरक्षा

प्रॉक्सी नेटवर्क में आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स या फिर सर्च इंजन की मदद से बिना इंटरनेट के मैसेज या कॉल कर सकते हैं। WhatsApp के इस फीचर को लेकर कई यूजर्स के मन में सुरक्षा को लेकर सवाल थे। Meta ने स्पष्ट किया है कि यह फीचर पूरी तरह सेफ है और इसमें कोई भी दूसरा व्यक्ति यूजर्स के मैसेज या कॉल्स का एक्सेस नहीं कर पाएगा।

Read more : Instagram की लत से छुटकारा पाने के लिए सेटिंग्स का इस्तेमाल करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com