तलवाड़ी मे 10 दिवसीय एन सी सी केम्प का आयोजन

तलवाड़ी मे 10 दिवसीय एन सी सी केम्प का आयोजन

उत्तराखंड में जहां सेवा भाव की अलख जगा रहे एनसीसी कैडेट वहीं सैकड़ो छात्र /छात्राएं एनसीसी में बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं पढ़ाई के साथ-साथ देश सेवा तथा राष्ट्र निर्माण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं | इस दौरान विभिन्न प्रशिक्षण के अलावा एकता अनुशासन देश प्रेम का पाठ पढ़ रहे हैं वही 1यू के बटालियन एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज तलवाड़ी में प्रारंभ हो गया है |

सुभाष पिमोली थराली

9 जून से 18 जून तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में रविवार को सभी केडेट्स के प्रमाण पत्रों की जांच के साथ कंपनी में बाट कर प्रवेश किया गया | इस अवसर पर कैंप कमांडेंट कर्नल ए.के. बिश्नोई( सेना मेडल) ने कैडेटस को संबोधित करते हुए अच्छे नागरिक बनने का संकल्प दिलाया |

उन्होंने कहा प्रत्येक कैडेट्स को इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान लीडरशिप, सेल्फ डिफेंस, चारित्रिक विकास, स्वच्छता, समाज सेवा के प्रति प्रशिक्षित करते हुए विभिन्न क्रियाकलापों जैसे मैप रीडिंग, शास्त्र संचालन, ट्रैकिंग, स्पॉेट्स, वाद विवाद प्रतियोगिता, फायरिंग, आपदा प्रशिक्षण, पेंटिंग, चार्ट लेखन व कल्चरल एक्टिविटीज, सेना में भर्ती होने वाली हर गतिविधियों जैसी विद्याओ में प्रतिभाग करवाया जाएगा |

इस प्रशिक्षण शिविर में जनपद चमोली के राजकीय महाविद्यालय गोपेश्वर, राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग, राजकीय महाविद्यालय जोशीमठ, राजकीय पॉलिटेक्निक गोचर, राजकीय इंटर कॉलेज गोपेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज छिनका, राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ पोखरी, राजकीय इंटर कॉलेज थराली, राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी, राजकीय इंटर कॉलेज मैहलचोरी, राजकीय इंटर कॉलेज देवीखेत, राजकीय इंटर कॉलेज उर्गम, एसबीएम जोशीमठ, इंटर कॉलेज बणगांव, इंटर कॉलेज तपोवन, राजकीय इंटर कॉलेज पीपलकोटी,डूंगरी मेंकोट सहित 21 विद्यालयों के 550 कैडेट्स भाग ले रहे हैं |

इस अवसर पर एडम आफिसर कर्नल राजेश रावत,एडजुडेंट आर एल आर्य,कैप्टन प्रकाश सती,चीफ ऑफिसर बी एम सती,फर्स्ट ऑफिसर संजय भंडारी,खीम सिंह कंडारी, प्रधानाचार्य एन बी देवराड़ी,सूबेदार बलबीर सिंह सुरेंद्र सिंह, जगदीश प्रसाद, हवलदार रणवीर सिंह चिनवान, बंसी लाल भगत,आमोद, परमवीर,विनोद आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com