महाविद्यालय तलवाड़ी में हर्षोल्लास के साथ मनाई पंडित गोविंद बल्लभ पंत की 137वीं जयंती, निबंध प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम रही।
राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी में भारतरत्न पं० गोविन्द बल्लभ पंत की 137 वीं जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ० योगेन्द्र चन्द्र सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी पं० पंत के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया और कहा पं.पंत बतौर प्रशासक , राजनेता एवं समाज सुधारक थे |
उन्होंने देश की आजादी के साथ ही साथ देश को नई दिशा देते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई देश के लोग आज भी उन्हें याद करते हैं | वही उन्होंने उनके जीवन एवं कृतित्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया ।
इस अवसर पर प० पंत के जीवन एवं कृतित्व पर आधारित निबंध प्रतियोगिता में हिमांशी प्रथम, भावना पुरोहित द्वितीय एवं दिव्या बिष्ट एवं नंदन सिंह तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक डॉ० ललित जोशी ने किया। इस अवसर पर डॉ० शंकर राम, डॉ पुष्पा रानी, सुनील कुमार, मनोज कुमार,डॉ० सुनील कुमार, डॉ० संतोष पंत सहित अनेक प्रतिभागी छात्र छात्राएं-उपस्थित रहे।
सुभाष पिमोली थराली।