Contractors Strike Ends : 14 दिनों से चल रहा ठेकेदारों का धरना समाप्त


दो सूत्रीय मांगों को लेकर थराली में पिछले 14 दिन से धरने पर बैठे ठेकेदारों ने मांगें मानने के बाद अपना धरना समाप्त कर दिया है।

थराली सिंचाई खंड में नियमित अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने एवं इस खंड में पिछले तीन वर्षों में किए गए अल्पकालिक निविदाओं, ई टेंडरों और इस खंड में संचालित वाहन के तेल सहित अन्य गतिविधियों की SIT जांच की मांग पिछले 14 दिनों से सिंचाई परिसर थराली में चल रहा ठेकेदारों का धरना सिंचाई विभाग के सचिव डॉक्टर आर राजेश कुमार द्वारा निर्गत आदेश पत्र प्राप्त होने पर समाप्त हो गया है |

जिसमें परशुराम अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड पोखरी को सिंचाई खंड थराली में तैनात किया गया है और प्रभारी अधिशासी अभियंता थराली राजकुमार चौधरी को कार्यालय मुख्य अभियंता हरिद्वार में स्थानांतरित कर दिया गया है |सचिव के आदेश पत्र के बाद ठेकेदार संघ ने मांगों को मानने पर मगलबार को अपना धरना समाप्त कर दिया है।

ठेकेदार संघ देवाल के अध्यक्ष अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण, सरक्षक महावीर सिंह बिष्ट, लाखन सिंह रावत केदार दत्त कुनियाल, अनिल देवराड़ी, हरेंद्र बिष्ट, बलवंत दानू आदि ने आंदोलनकारियो की मांग पूरी होने पर खुशी का इजहार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज, थराली विधायक भूपाल राम टम्टा का आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com