Pauri Garhwal: पौड़ी गढ़वाल नैनीडांडा देवलधर गांव के अमित की तबियत अचानक बिगड़ी गांव मे सड़क ना होने के कारण कंधे पर रखकर सड़क तक लाये
धुमाकोट हॉस्पिटल ले जाने पर पता लगा डॉक्टर है ही नही वहाँ उसके बाद नैनीडांडा हॉस्पिटल ले गए वहाँ भी डॉक्टर ने सीधा रामनगर रेफर कर दिया रामनगर मे भी डॉक्टर ने हल्द्वानी रेफर कर दिया हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ने भी सीधा बोला हमारे पास डॉक्टर नही दिल्ली ले जाओ और इसलिए रेफरल सिस्टम ने इतना समय बर्बाद किया की अमित ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया
इसलिए मौत का जिम्मेदार कौन है सिस्टम जो मरीज को इधर उधर रेफर करता रहा या सरकार जो आजतक गांव मे सड़क नही पंहुचा पाई अच्छे हॉस्पिटल नही बनवा पाई आखिर कौन है जिम्मेदार