नदी पर नहाने गए तीन युवकों की पानी में डूब कर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शौक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव जोतहिम्मा मुकरपुरी में थानाक्षेत्र के ही मधेपुरा गांव के रहने वाले जरीफुल के पुत्र 20 वर्षीय अयान और 25 वर्षीय सोनू अपने ताऊ के यहां ईद के त्योहार पर घर आए थे।
सोमवार की दोपहर अयान और सोनू अपने चाचा 30 वर्षीय आसिफ पुत्र इमामुद्दीन के साथ गांव से होकर गुजर रही खो नदी में नहाने के लिए गए हुए थे।
अयान और सोनू जब नदी में नहा रहे थे तो पानी के तेज बहाव के चलते दोनों डूबने लगे तो मौके पर मौजूद चाचा आसिफ उनको बचाने के लिए नदी में कूद पड़ा लेकिन लाख कोशिश के बावजूद वह सफल नहीं हो पाया और अंततः वह भी उन दोनों के साथ पानी में डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों और गांव में कोहराम मच गया। गांव के गोताखोरों द्वारा काफी मशक्कत के बाद तीनों के शव नदी से निकाले गये।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जीत सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच चुके थे। थाना प्रभारी ने तीनों युवकों की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि कानूनी कार्रवाई की जा रही है।