बड़ी दुखद घटना
अल्मोड़ा के मार्चुला के पास एक यात्री बस खाई में गिरने की सूचना मिल रही है बताया जा रहा है कि बस 42 सीटर थी, जिसमें काफी लोग सवार थे | गाड़ी से कुछ लोग छिटक कर नीचे गिरे जिन्होंने ये जानकारी दूसरो तक पहुंचाई |
एसएसपी अल्मोड़ा भी मौके के लिए रवाना हो चुके है, सल्ट पुलिस मौके पर पहुंच गई है, SDRF की टीम को भी रवाना किया है, मगर घटना दूर हुई है तो पहुंचने में समय लगेगा |
आज दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक और अन्य कार्यक्रमों को स्थगित कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्ट रवाना होंगे | गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।
गौलीखाल से रामनगर जा रही बस संख्या UK12PA0061 अल्मोड़ा जनपद के स्थान मार्चुला (कूपी बैण्ड) के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई।
दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डॉ आशीष चौहान ने त्वरित प्रक्रिया के तहत जिला आपदा परिचालन केंद्र में संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाकर दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों की राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके उपरांत जिलाधिकारी तत्काल राँसी हेलीपैड पौड़ी से प्रभावित स्थल के लिए रवाना हुए।
जिलाधिकारी ने उप-जिलाधिकारी लैंसडाउन व चौबट्टाखाल को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं जबकि राजस्व व विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्यो में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।
उन्हीने संबंधित दुर्घटना में प्रभावितो को मुख्यमंत्री जी की घोषणानुसार आवश्यक आर्थिक सहायता मुहैया करवाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अल्मोड़ा से निरंतर संपर्क बना हुआ है, दुर्घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
STH में बस हादसे के घायलों को लाया गया, क्षमता से अधिक सवारियां थी भरी हुई
अल्मोड़ा के सल्ट में आज हुए दर्दनाक बस हादसे के घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल शिफ्ट किया गया है। अब तक तीन गंभीर रूप से घायल यात्रियों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट AP बाजपेई सुशीला तिवारी अस्पताल में मौजूद है |
उन्होंने सभी घायलों को प्राथमिकता के आधार पर उपचार दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य ने भी तत्काल सभी मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराकर उपचार शुरू कराया। बताया जा रहा है कि अभी और घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में शिफ्ट किया जा सकता है। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन और सभी डॉक्टरों की टीम पूरी तरह से अलर्ट पर है।
गौरतलब है की पौड़ी से रामनगर आ रही GMOU की एक बस मार्चुला के पास कूपी गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें 61 लोग सवार बताए जा रहे है जिसमें से अब तक 36 लोगों की मौत हुई है साथ ही 3 गम्भीर रूप से घायलों को एम्स ऋषिकेश के लिए एयरलिफ्ट किया गया है।
मरचूला में हुई बस दुर्घटना हेतु जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा जारी Help Desk Number- 9458367078 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।
रिपोर्टर मुकेश कुमार, हल्द्वानी
अल्मोड़ा बस हादसा में मुख्यमंत्री ने की मुआवजा देने के निर्देश, एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा में बस हादसे पर सचिव आपदा प्रबंधन,आयुक्त कुमाऊँ मंडल और डीएम अल्मोड़ा से फोन पर घटना की जानकारी ली | सीएम ने बचाव और राहत कार्य तेजी से चलाने के निर्देश दिए |
एसडीआरएफ के साथ ही एनडीआरएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुँच गई हैंरेस्क्यू और बचाव कार्य प्रारंभ कर दिया गया है
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए। आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।