Blindness Prevention Program : अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत निकाली 39वॉ नेत्रदान महादान रैली

अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी मुख्यालय में निकाली 39वॉ नेत्रदान महादान रैली

मुख्य चिकित्सा अधिकारी उत्तरकाशी डॉ० बी०एस० रावत एवं नोडल अधिकारी, डॉ बिरेन्द्र सिंह पांगती की अगुवाई में अन्धता निवारण कार्यक्रम के तहत सोमवार को उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय के प्रमुख चौराहों पर राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज की अध्यापिकाओं एवं छात्राओं द्वारा बैनर व तख्तियां लेकर 39वाँ नेत्रदान महादान रैली निकालकर जागरूकता अभियान चलाया गया।

डॉ० बी०एस० रावत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा रैली में आई सभी छात्राओं को नेत्रदान के महत्व के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा नेत्रदान को अपने परिवार की परंपरा बनाने हेतु प्रेरित किया गया ताकि एक व्यक्ति के नेत्रदान करने से आधुनिक तकनीकी द्वारा 4 नेत्रहीनों के जीवन में रोशनी लायी जा सके।

साथ ही उनके द्वारा बताया गया की जनपद में नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर 2024 तक चलाया जा रहा है। नेत्र शल्यक डॉ० स्निग्धा जोशी के द्वारा बताया गया कि नेत्रदान से बढ़कर कोई दान नही है। उनके द्वारा सभी छात्राओं को नेत्रदान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया।

नोडल अधिकारी, डॉ० बिरेन्द्र सिंह पांगती के द्वारा यह भी बताया गया कि प्रत्येक प्रा०स्वा०के०/सामु०स्वा०के० पर तैनात दृष्टिमितिज्ञ द्वारा उक्त पखवाड़े के दौरान जन-जागरुकता हेतु नेत्र शिविर भी आयोजित किये जा रहे हैं। शिविरों में मोतियाबिंद वाले रोगियों की जांच कर निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु जिला चिकित्सालय संदर्भित किया जा रहा है व स्कूली बच्चों की जांच कर दृष्टि दोष से पीड़ित बच्चों को भी उपचारित किया जा रहा है।

साथ ही नेत्रदान के लिए परिवार की प्रतिज्ञा सम्बन्धित फॉर्म भी उक्त पखवाड़े के दौरान प्रा०स्वा०के०/सामु०स्वा०के० एवं जिला चिकित्सालय में इच्छुक व्यक्तियों द्वारा भरे जा रहें हैं। अभी तक 46 इच्छुक व्यक्तियों द्वारा जनपद में नेत्रदान किए जाने हेतु फॉर्म भरे जा चुके हैं।

रैली का संचालन विनोद कुमार, दृष्टिमितिज्ञ द्वारा विश्वनाथ मंदिर से मुख्य बाजार एवं जिला अधिकारी कार्यालय परिसर से होते हुए रैली का समापन कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उत्तरकाशी में किया गया। रैली में स्वास्थ्य निरीक्षका कुसुम गौड, आई०ई०सी० बी०सी०सी० अनिल बिष्ट, मिनाक्षी बुटोला, गोपाल बिष्ट एवं विनय जोशी आदि उपस्थित रहे।

मनमोहन भट्ट, उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com