Football : 40 Plus National APFA गोल्ड कप चैंपियनशिप का सातवा दिन रहा जबरदस्त

40 Plus National APFA गोल्ड कप चैंपियनशिप का सातवा दिन रहा जबरदस्त

उत्तराखंड में तिब्बत कोम्युनिटी की संस्था आल पाला फुटबाल एसोसिएशन एवं अध्यक्ष याशी द्वारा देहरादून के क्लेमनटाउन तिब्बतन स्कूल के फुटबाल ग्राउंड मे आयोजित 40 प्लस नेशनल ए पी एफ ए गोल्ड कप फुटबाल टूर्नामेंट का सातवा दिन, प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण सहयोग उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है, अरुणाचल प्रदेश के मुख्य मंत्री पेमा खंडू का मुख्य योगदान है |

इस प्रतियोगिता को कराने में उन्होंने कहा है की 40 प्लस में खेलना अपने आप में युवाओं के लिए एक मिशाल है पूर्व में खेल चुके नेशनल और इंटरनेशनल खिलाडी इस उम्र में आकर अपने को फिट कर रहे और मैदान में उतर रहे है ये बहुत बड़ी बात है |

मैच के चीफ रेफरी / टेक्निकल एडवाइजर डॉ विरेन्द्र सिंह रावत, मैच कमीशनर कैप्टन धीरज थापा, विमल सिंह रावत, रेफरी सत्य प्रकाश जोशी, राहुल कैंतुरा, प्रवीन रावत, दोर्जी, हर्षित चौहान, वरुण चौहान, हिमांशु प्रजापति, सुरेन्द्र रावत
कोर्डिनेटर देवाशीष है |

आज का पहला मैच

हैप्पी एफ सी काठमांडू का मुकाबला शाक्य एफ सी पूर्ववाला के मध्य हुवा जिसमें काठमांडू की टीम 4-2 से विजय हुई |

दूसरा मैच

याक एफ सी दार्जलिंग का मुकाबला ढोडलिंग एफ सी कोलेगान के बीच हुवा जिसमें ढोंडलिंग एफ सी 3-2 से विजय हुई |

तीसरा मैच

चोपलिंग एफ सी का मुकाबला गन्गचेंपा दिल्ली के साथ हुवा जिसमें दिल्ली 5-3 से विजय हुई |

जिसमें समस्त भारत से 14 टीम प्रतिभाग कर रही है | विजेता टीम को गोल्ड से बनी चमचमाती ट्रॉफी और लाखो रुपये नकद दिया जायेगा |

प्रतियोगिता में टीम ढोनडूलीप लिजेंड उत्तराखंड, चायपलिंग एफ सी राजस्थान, कलेमनटाउन एफ सी देहरादून, ढोड़लिंग एफ सी कोलेगन, डायशा एफ दी मुनगौड़, पोटला इलेवन उड़ीसा, हैपी एफ सी काठमांडू, स्लोलायन एफ सी गंगटोक सिक्किम, पोंटा चोल्सम हिमाचल प्रदेश, डासा 40 प्लस यूनाइटेड हिमाचल, डेकलिंग एफ सी,साक्या एफ सी पूर्ववाला, गंगचेनपा एफ सी दिल्ली, याक्स एफ सी दार्जलिंग प्रतिभाग कर रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com