Homestay Enterpreneurs : होमस्टे उद्यमियों को दिया गया 5 दिवसीय प्रशिक्षण

होमस्टे उद्यमियों को दिया गया 5 दिवसीय प्रशिक्षण

जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकास खण्ड कार्यालय में (शिडबी) भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एवं उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में होमस्टे उद्यमियों हेतु 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रशिक्षण Easemytrip टीम द्वारा दिया गया।

इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्‌देश्य ऑफ सीजन में होम स्टे स्वामियों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन प्लेटफार्म Ease my trip एवं uttarastays.com के सम्बंध में भी जानकारी दी गई। होमस्टे स्वामी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से ग्राहकों से बुकींग प्राप्त कर सकते है।

साथ ही उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में आथितिय कौशल के साथ-साथ होम एवं नेटवर्किंग को महत्व दिया। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन खण्ड विकास अधिकारी दिनेश चन्द्र जोशी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन टूरिज्म कलस्टर उत्तराखण्ड कलस्टर मैनेजर देवकीनन्दन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर EMT सुनील अरोरा, स्वेतांग अवस्थी, सैफाली एवं प्रतिभागी किरन, कल्पना, मधु, ब्रिज, संगीता, निशा, बबीता, विनीता, विनीन सिंह आदि मौजूद रहें।

मनमोहन भट्ट, नौगांव/उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com