5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन

5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन

उत्तराखंड एकता मंच का 5th Schedule/Tribe Status अधिवेशन दून लाइब्रेरी,देहरादून में आयोजित हुआ l एकता मंच के अनूप बिष्ट ने कहा की उत्तराखंडी जनमानस अपने नदी, जंगल ,पहाड़ पर वैसे ही अधिकार चाहते है l जैसे बाकी हिमालयी राज्यों को मिले है, इसलिए उन्हे भी बाकी हिमालयी राज्यों की तरह Tribe Status/5th Schedule की Demand करनी चाहिए l

भारत सरकार एवं उत्तरप्रदेश सरकार के दस्तावेजों के आधार पर उत्तराखंड एकता मंच का दावा है की उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ट्राइब स्टेट्स एवं 5th शेड्यूल लागू था l जिसे सरकार ने हमसे 1972 में छीन लिया l

अधिवेशन में पूर्व अधिकारी,इतिहासकार,वकील,सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मलित हुए l गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी की घोषणा हुई l ट्राइबल कमेटी दस्तावेजों के आधार पर सरकार से बातचीत करेगी l

दिल्ली में भी 18 अगस्त को एक अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है l जिसमे देश भर के उत्तराखंडी संस्थाओं के प्रतिनिधि सम्मलित होंगे l

गढ़वाली ट्राइबल कमेटी एवं कुमाऊनी ट्राइबल कमेटी सुनील जोशी, गिरीश सकलानी, विश्व मोहन जोशी, रामप्रसाद, वरिष्ठ पत्रकार जय सिंह रावत, राजीव नयन बहुगुणा , प्रेम , सुशील उनियाल, भजन सिंह, निशांत रौथाण |

अधिवेशन में अन्य प्रमुख व्यक्ति प्रमुख व्यक्ति राजीव नयन बहुगुणा सुपुत्र सुंदर लाल बहुगुणा, समीर रतूड़ी, अध्यक्ष हिमालय बचाओ आंदोलन, पीसी तिवारी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com