Ahmedabad में 6 दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त कर महाविद्यालय पहुंचने पर किया स्वागत 

6 day training in Ahmedabad

देवभूमि उद्यमिता योजना उत्तराखंड के अंतर्गत उत्तराखंड प्रदेश सरकार और भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद गुजरात की संयुक्त कार्य योजना में उद्यमिता विकास हेतु 6 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 14 जुलाई 2024 से 19 जुलाई 2024 तक भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद में किया गया। 

इस प्रशिक्षण में उत्तराखंड राज्य से उच्च शिक्षा विभाग से 32 प्राध्यापकों ने भाग लिया l

 इस प्रशिक्षण में उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न आयामों पर गहनता से प्रकाश डाला गया तथा विभिन्न धरातलीय और मनोवैज्ञानिक प्रशिक्षण आयोजित कर प्रतिभागियों को उद्यमिता विकास हेतु तैयार किया गया।

डॉ. अनुपम त्यागी ने अपने राजकीय महाविद्यालय वेदीखाल से प्रतिभाग लेते हुए प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया तथा उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के उपरांत वह उत्तराखंड में युवाओं को उद्यमिता विकास हेतु प्रोत्साहित करेंगे तथा धरातलीय मनोवैज्ञानिक स्तर पर कार्य करते हुए उद्यमिता विकास हेतु अपना हर संभव प्रयास करेंगे। 

प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद डॉ. अनुपम त्यागी जी का महाविद्यालय में हार्दिक स्वागत किया गया l 

इसके उपरांत डॉ. त्यागी जी के द्वारा क्षेत्र में उद्यमिता कौशल विकास को किस प्रकार से बढ़ावा दिया जाए और महाविद्यालय के छात्रों को किस प्रकार से लाभ मिले इस बारे मैं संपूर्ण जानकारी दी गई l 

इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.वंदना तिवारी एवं डॉ .अवतार सिंह नेगी दो राजपाल सिंह चौहान डॉ. गजराज सिंह डॉ.सतीश एवं समस्त छात्र-छात्र एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com