Breaking
आदिबद्री (गैरसैंण ) चमोली
उत्तराखण्ड में लगातार हो रही बारिश एक और आफत लेकर आई l वहीं दूसरी ओर वाहनों के दुर्घटना होने की खबरें मिल रही है l जिससे प्रदेश में कई समस्याएं पैदा हो गई है l
वहीं दुर्घटना की एक और ख़बर आदिबद्री चांदपुर गढी से आ रही है l जहां एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है, जिसमें 05 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना l
प्रशासन की टीम मौके पर रवाना हो गई है और जल्द ही रेस्क्यू शुरु कर दिया जाएगा l वहीं हो रही भारी बारिश भी परेशानी खड़ी कर रही है l
पुलिस कन्ट्रोल रूम गोपेश्वर द्वारा अवगत कराया गया कि आदिबद्री चांदपुर गढी के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है तथा उक्त वाहन में 05 व्यक्तियों के सवार होने की सूचना है। वाहन में सवार लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार वाहन में 5 व्यक्तियों के होने की सूचना है। जिसमे से 3 व्यक्तियों का सुरक्षित होना बताया जा रहा है व 2 लोगों की खोजबीन स्थानीय लोगो व पुलिस द्वारा की जा रही है।
बारिश व रात्रि होने के कारण राहत एवं बचाव कार्य मे रेस्क्यू टीम को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन स्विफ्ट कार है l
बताया जा रहा है कि वाहन में सवार सभी लोग रुड़की से सगाई से वापस ग्राम कांसवा, तलोजा (आदिबद्री) को आ रहे थे। इस दौरान आदिबद्री के समीप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सभी व्यक्ति कांसवा के बताए जा रहे है।