उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात के चलते पहाड़ों में लगातार पहाड़ों का टूटना और मलबा गिरने से सड़के बाधित हो रही हैं वहीँ कई हादसे होने के कारण कई लोगों ने अपनी जान भी गवई है |
वहीँ बदरीनाथ धाम के दर्शन करके लौट रहे युवकों की बाइक के ऊपर चट्टान गिर गई। इस हादसे में तेलंगाना हैदराबाद के दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। इन युवकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी जा चुकी है।
चमोली गौचर के चटवापीपल के नजदीक पहाड़ी से चट्टान गिरने से मोटर साइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। जिस कारण मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।
पुलिस कंट्रोल रूम रुद्रप्रयाग के मुताबिक बदरीनाथ धाम यात्रा से वापस जाते समय कर्णप्रयाग गौचर के मध्य चटवापीपल के निकट पहाड़ी से चट्टान गिर गयी। चट्टान के बोल्डर की चपेट में बुलेट मोटरसाइकिल सवार आ गए। बाइक संख्या UK 14TA 7060 में सवार दो युवकों की मौत हो गई।
मृतकों में निर्मल शाही पुत्र रामकृष्ण उम्र 36 वर्ष निवासी हैदराबाद है। दूसरे शख्स सत्य नारायण उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला हैदराबाद (तेलंगाना) की चट्टान के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई है। सूचना पाकर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। दोनों शव निकालकर पंचनामा हेतु मोर्चरी कर्णप्रयाग लाए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक कर्णप्रयाग देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों लोग बदरीनाथ धाम के दर्शन कर वापस ऋषिकेश को लौट रहे थे। तभी अचानक चटवापीपल के पास पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा टूटकर बाइक सवार के ऊपर गिर गया। इसमें एक व्यक्ति का शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया। मौके पर ही दोनों व्यक्तियों की मौत हो गई। जेसीबी मशीन से पत्थरों को हटाकर दोनों शवों को पुलिस कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई कर रही है। घटना की सूचना परिजनों को दी जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि बरसात के समय जब जरूरी हो, तभी आवाजाही करें। मोटरसाइकिल में जो लोग आवाजाही कर रहे हैं, वह हेलमेट जरूर पहनें। बरसात के चलते जगह-जगह भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में राहगीरों को सावधानीपूर्वक आवाजाही करनी चाहिए। जब जरूरी हो तभी आवाजाही करें।