Kedarnath Accident : केदारनाथ पैदल मार्ग पर बड़ा हादसा

सभी श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे।

रुद्रप्रयाग

गौरीकुण्ड से पैदल केदारनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं पर पहाड़ी के ऊपर से मलबा गिर गया।

पहाड़ी से हुए भूस्खलन की चपेट में आने से मौके पर तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 8 श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं।

रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे यह हादसा केदारनाथ पैदल मार्ग के चीरबासा में हुआ |

गौरीकुण्ड से केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर गौरीकुण्ड से तकरीबन 3 किमी आगे चीरबासा में पैदल जा रहे श्रद्धालुओं पर अचानक पहाड़ी से मलबा पत्थर गिरने के कारण यात्री मलबे की चपेट में आने से मौत हो गई |

वहीँ घटना की सूचना पर गौरीकुण्ड चौकी पुलिस और डीडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची। जहाँ मलबे की चपेट में आने से घायल 8 लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया तथा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भेजा गया |

घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जबकि तीनों मृतकों के शवों को पुलिस के सुपर्द कर दिया।

फिलहाल सभी श्रद्धालु गौरीकुंड से केदारनाथ धाम दर्शन हेतु जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com