Accused of cutting trees : खडे पेड़ लेखपाल द्वारा बिना नीलामी के कटवाकर बेच देने का आरोप





ग्राम पंचायत के पशुचर ग्राम समाज मे खडे पेड़ लेखपाल द्वारा बिना नीलामी के कटवाकर बेच देने का आरोप लगाया | क्षेत्र की ग्राम पंचायत बादशाहपुर के ग्राम प्रधान ने हल्का लेखपाल अतुल राठी पर पंचायत की पशुचर जमीन पर मौजूद 10-12 पेड़ कटवाकर बेच देने का आरोप लगाकर की मुख्यमंत्री को शिकायत ।


कामेंद्र कुमार शर्मा मंडावर

ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल बिजनौर तहसील की ग्राम पंचायत बादशाहपुर का मामला है ! जहाँ सरकार द्वारा पेड़ों को बचाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा है और हर वर्ष पेड़ लगाए भी जाते है, लेकिन यहाँ तो उसका उल्टा देखने को मिला |

इस पंचायत के मौजे मे तैनात लेखपाल अतुल राठी ने ग्राम समाज की पशुचर जमीन पर खडे पेड़ जिसमे युकेलिपटस,सिरस व जामुन आदि को बिना नीलामी के कटवा दिया और बेच दिया गया, जिसकी क़ीमत ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 1 लाख बताई जा रही है |

ग्राम प्रधान कविता देवी पत्नि मूला सिंह ने बताया की मेरे द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को लिखित रूप मे की गई है |

उपरोक्त मामले की जानकारी लेखपाल अतुल राठी से की तो उन्होंने बताया की मैंने कोई पेड़ नहीं कटवाये है | बराबर मे किसान ने अपने पेड़ कटवाये थे। उसी मे ग्राम समाज के 7 पेड़ भी कट गए तो जो मेरे द्वारा उन्हें रुकवाकर गांव के ही लोगो के सुपुर्द कर दिए थे। अगर ग्राम प्रधान चाहे तो उन्हें अपने सुपुर्द ले सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com