ग्राम पंचायत के पशुचर ग्राम समाज मे खडे पेड़ लेखपाल द्वारा बिना नीलामी के कटवाकर बेच देने का आरोप लगाया | क्षेत्र की ग्राम पंचायत बादशाहपुर के ग्राम प्रधान ने हल्का लेखपाल अतुल राठी पर पंचायत की पशुचर जमीन पर मौजूद 10-12 पेड़ कटवाकर बेच देने का आरोप लगाकर की मुख्यमंत्री को शिकायत ।
कामेंद्र कुमार शर्मा मंडावर
ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल बिजनौर तहसील की ग्राम पंचायत बादशाहपुर का मामला है ! जहाँ सरकार द्वारा पेड़ों को बचाने के लिए लोगो को जागरूक किया जा है और हर वर्ष पेड़ लगाए भी जाते है, लेकिन यहाँ तो उसका उल्टा देखने को मिला |
इस पंचायत के मौजे मे तैनात लेखपाल अतुल राठी ने ग्राम समाज की पशुचर जमीन पर खडे पेड़ जिसमे युकेलिपटस,सिरस व जामुन आदि को बिना नीलामी के कटवा दिया और बेच दिया गया, जिसकी क़ीमत ग्राम प्रधान द्वारा लगभग 1 लाख बताई जा रही है |
ग्राम प्रधान कविता देवी पत्नि मूला सिंह ने बताया की मेरे द्वारा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री को लिखित रूप मे की गई है |
उपरोक्त मामले की जानकारी लेखपाल अतुल राठी से की तो उन्होंने बताया की मैंने कोई पेड़ नहीं कटवाये है | बराबर मे किसान ने अपने पेड़ कटवाये थे। उसी मे ग्राम समाज के 7 पेड़ भी कट गए तो जो मेरे द्वारा उन्हें रुकवाकर गांव के ही लोगो के सुपुर्द कर दिए थे। अगर ग्राम प्रधान चाहे तो उन्हें अपने सुपुर्द ले सकते है।