पौड़ी जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही जमकर धधक रहे जंगलों में लगी आग से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए अपर प्रमुख वन संरक्षक गढ़वाल नरेश कुमार मुख्यालय पौड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने आज बुधवार को डोभ श्रीकोट के पास वन विभाग के कर्मचारियों के साथ वनाग्नि को बुझाने के प्रयास भी किए तथा कर्मचारियों की हौसला अफजाई भी की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि वनाग्नि की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। बताया कि ऊंची पहाड़ियों पर वनाग्नि नियंत्रण वन विभाग के लिए बेहद चुनौती पूर्ण है। ऐसे में वायु सेवा के हेलीकॉप्टर की मदद ली जा रही है। जो पानी के बकेट से ढाई हजार लीटर पानी हर एक राउंड में छोड़ रहा है।
बताया कि वनाग्नि नियंत्रण में वन विभाग के साथ जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की टीमें पूरी मेहनत के साथ आग बुझाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग की टीम को जिन संसाधनों की जरूरत है। उनकी लिस्ट उनके द्वारा डीएफओ से मांगी गई है जल्द ही आग बुझाने के लिए सभी संसाधन वन कर्मियों को उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।
बताया कि फिलहाल फायर किट देकर वनाग्नि को कार्मिकों द्वारा शांत किया जा रहा है और डोभ श्रीकोट के जंगलों के पास लगी आग को बुझने पहुंचे।
रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी गढ़वाल