देहरादून के थाना सेलाकुई का हैं जो कि विगत कई समय से सुर्खियों में चल रहा हैं | थानाध्यक्ष सैकी कुमार पर विगत कुछ समय पहले एक पत्रकार के साथ मारपीट तक का आरोप लग चुका हैं |
मामला आपको बता रहे हैं वो सेलाकुई का हैं जँहा पर बीती रात्रि में निरंजन चौहान पूर्व सैनिक के घर के बाहर कुछ कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा शराब पीकर हल्ला मचाने व धमकी देने कि बात हुई, उक्त मामले में फौजी द्वारा थाना अध्यक्ष सैकी कुमार से बात की गई तो दोनों पक्षों को पुलिस थाना में बुलाया गया |
पूर्व सैनिक अध्यक्ष निरंजन चौहान ने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष द्वारा उनके साथ मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी दी गई |
जबकि थानाध्यक्ष सैकी कुमार ने कहा कि सभी आरोप निराधार हैं उक्त विद्यार्थियों का रात में ही मेडिक्ल करवाया गया जिससे शारब आदि नशे की कोई पुष्टि नहीं हुई हैं |
इस मामले में पूर्व सैनिको द्वारा सुबह ही थाने में आकर सैकी कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए, इस मामले CO सिटी व CO ग्रामीण के साथ SDM विकासनगर व SP देहात सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी थाने में पहुंचे |
मामले में SP देहात का कहना हैं कि मामले की गहनता से जाँच की जाएगी और दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा |
जिसके बाद पूर्व सैनिकों ने अपना आन्दोलन ख़त्म किया और जल्द से जल्द कार्यवाही न किये जाने पर और आन्दोलन की बात कही |