disaster losses
हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने उनकी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आपदा से हुए नुकसान में प्रशासन पर हीलाहवाली करने का आरोप लगाया है।
विधायक ने कहा कि गौला पुल में ही 9 करोड़ से अधिक का पिछले वर्ष काम हुआ था सबसे पहले तो NHAI के ऑडिट होना चाहिए कि उन्होंने पिछले साल ऐसा क्या काम किया कि इस बार बरसात में सब बह गया और फिर से आईआईटी रुड़की की टीम को बुलाकर सर्वे किया जा रहा है |
लेकिन धरातल पर काम के नाम पर अभी प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है विधायक ने कहा कि सरकार और प्रशासन शहर को तोड़ने में लगे हैं, लोगों को नोटिस दे रहे हैं, और घरों पर लाल निशान लगाने के अलावा कोई काम नहीं कर रहे है।
इधर आपदा से नुकसान की मार झेल रहे लोगों को फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि सरकार और प्रशासन आपदा के कार्यों में तेजी दिखाने को लेकर गंभीर नहीं है।
हल्द्वानी रिपोर्टर : मुकेश कुमार