नगर पंचायत सतपुली के रामलीला प्रांगण में पहली बार हुए पुरातन छात्र मिलन समारोह में प्रदेश, देश और विदेश में रहने वाले पुरातन छात्रों ने शिरकत की ll
पहली बार हुए इस आयोजन में खासा उत्साह देखने को मिला l जिसमें अपने मायके आई दिशा ध्यानियों तथा सतपुली से बाहर निवास करने वाले लोगो ने एक दूसरे से कई वर्षों बाद मुलाकात की और एक दूसरे की खैर ख़बर ली l
आज के इस आईटी के इस युग में जहां सभी एक दूसरे से व्हाट्सएप और फेसबुक या अन्य सोशियल मिडिया के माध्यम से जुड़े हुए हैं लेकिन इस समारोह के आयोजन में एक अलग ही खुशी सभी के चेहरों में दिखाई दी l
सौरभ मैठाणी सहित अनेक कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुति
इस समारोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए l जिसमें सौरभ मैठाणी, मनीष लखेड़ा, शकुंतला बुडाकोटी, लोक गायक कलाकार जितू पहाड़ी ने अपनी विभिन्न प्रस्तुति दी तथा लोगों को झूमने पर किया मजबूर l
कार्यक्रम में सभी दिशा ध्यानियों, साथियों के फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया l
कुंज नयार घाटी नाम से बनाया जाएगा ट्रस्ट, सामाजिक कार्यों में किया जाएगा कार्य
आयोजक जगदंबा डंगवाल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा की उनके द्वारा और उनके साथियों द्वारा एक ट्रस्ट का निर्माण किया जाएगा l जिसका कुंज नयार घाटी ट्रस्ट नाम होगा l जिसमे सभी पुरातन छात्रों को जोड़ा जाएगा और पुरातन छात्रों के सुख दुख में साथ रहेगी और ट्रस्ट के माध्यम से सभी की सहायता की जायेगी और यह ट्रस्ट सिर्फ सामाजिक कार्यों के लिए कार्य किया जाएगा ll
इस समारोह का आयोजन जगदम्बा डंगवाल द्वारा किया गया था, जिसका संचालन नरेश सुंदरियाल ने किया l
कार्यक्रम के बाद सभी आगंतुकों और लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई थी ll
इस दौरान उम्मेद सिंह रावत, नरेंद्र सिंह नेगी, जितेंद्र चौहान, हरीश सिंह पूर्व प्रधान सतपुली मल्ली, संजय मिश्रा, गजेंद्र रावत, हेमंत ममगाई, बलदेव रावत, सत्यनारायण वेदी, गोपाल अग्रवाल, कैलाश मियां, मनीष माहेश्वरी, प्रवीण पंवार, दीपक मिश्रा, मनीष खुगशाल स्वतंत्र, अनीता नैथानी, आशीष रावत, कुसुम खंतवाल, बीरेंद्र नेगी, जयदीप नेगी, मनीष रौंतेला सहित सैकड़ों पुरातन छात्र मौजूद रहे l