सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश में भड़की हिंसा अब उग्र हो चुकी है। वहीँ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पद से भी इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर निकल गई है ।
जिसके बाद बांग्लादेश में तख्तापलट हो चूका है और सेना अपनी सरकार बनाएगी |
जिसकी पुष्टि बांग्लादेश के उच्चायोग के अधिकारी ने की है। साथ ही यह भी कहा गया है कि वह भारत पहुंच चुकी हैं।
सेना प्रमुख वकर-उज़-ज़मान ने राष्ट्र के नाम टेलीविजन संबोधन में कहा कि सेना अंतरिम सरकार बनाएगी |
इस दौरान प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास में हजारों लोग घुस गए हैं।
बांग्लादेश के कानून मंत्री अनीसुल हक ने पूरे घटनाक्रम के बीच कहा कि स्थिति काफी गंभीर हो गई है और ढाका में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीब-उर-रहमान की मूर्ति के साथ तोड़फोड़ कर दी है |
आपको बता दें कि छात्र विवादित आरक्षण प्रणाली को समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसमें वर्ष 1971 में बांग्लादेश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्रता संग्रामियों के परिवारों के लिए 30 प्रतिशत सरकारी नौकरियां आरक्षित की गईं हैं।
इस दौरान सेना प्रमुख वकर-उज-जमान ने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है।
बंगलादेश में भड़की हिंसा को देखते हुए भारत-बांग्लादेश सीमा सुरक्षा की समीक्षा को लेकर भारत के सीमा सुरक्षा बल (BSF) के महानिदेशक (कार्यवाहक) दलजीत सिंह चौधरी और वरिष्ठ अधिकारी कोलकाता पहुंच गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार BSF ने बंगलादेश में हो रहे हिंसक घटनाक्रम को देखते हुए 4,096 किलोमीटर क्षेत्र की भारत-बांग्लादेश सीमा की सभी इकाइयों को ‘हाई अलर्ट’ जारी किया है।
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि C-130 विमान से शेख हसीना हिंडन एयर बेस पर उतरी हैं। जहाँ उनके विमान को भारतीय वायु सेना के C-17 और C-130J सुपर हरक्यूलिस विमान हैंगर के पास पार्क किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार भारतीय वायु क्षेत्र में प्रवेश से लेकर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस तक विमान की आवाजाही पर भारतीय वायुसेना और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा नजर रखी जा रही है।
गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान लैंड कर चुका है। वहीँ यह संभावना जताई जा रही है कि वो जल्द ही लंदन के लिए रवाना होंगी।
बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि पड़ोसी देश में हो रही हिंसा को देखते हुए कुछ ही दिनों में एक करोड़ हिंदू शरणार्थी बंगाल आने वाले हैं, इसलिए आप तैयार रहें।
पड़ोसी देश में हो रही हिंसा ने भारत की भी चिंता बढ़ा दी है।