सिंचाई विभाग थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता पर कुछ ठेकेदारो द्वारा अनियमिता का आरोप लगाते हुए उप जिला अधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की थी |
वही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं ठेकेदारों ने भगवती प्रसाद पांडे के नेतृत्व में उपजिला अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेज कर कहा कि सिंचाई खंड थराली के प्रभारी अधिशासी अभियंता राजकुमार चौधरी पर कुछ ठेकेदारों द्वारा बेवजह जो आरोप लगाए गए हैं वे निराधार है |
ज्ञापन में कहा जहां दूर दराज क्षेत्रों में अधिकारी आने को कतराते हैं, वहीं अधिशासी अभियंता पर गलत आरोप लगाकर उन्हें बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जबकि अधिशासी अभियंता द्वारा सिंचाई खंड थराली में कुशलता से सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है | उनके कार्यकाल के दौरान थराली,नारायण बगड़,देवाल में लंबे समय से अधूरे पड़े बाढ़ सुरक्षा और नेहरो की योजनाओं का कार्य प्रारंभ कर योजनाएं संपन्न कराई गई |
जिस कारण जनता का सरकार एवं विभाग पर विश्वास बढा और कहा वर्तमान में बाढ़ सुरक्षा -नेहरो की कई योजनाएं गतिमान है और कई योजनाओं पर वित्तीय स्वीकृति हेतु विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है |
वही ई. ई के कार्यों की हमेशा थराली देवाल नारायणबगड की बी डी सी बैठकों में सराहना की जाती रही है | उनके द्वारा सरकार की योजनाओं जिला योजनाओं राज्य सेक्टर की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है |
वही ज्ञापन में कहा विभाग मे कार्य कर रहे ठेकेदारों की उनसे कोई शिकायत नहीं रही है और जो लोग राजनीतिक षड्यंत्र के तहत इन्हें बदनाम करना चाहते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है |
ज्ञापन में ब्लॉक प्रमुख नारायणबगड़ यशपाल सिंह नेगी, ब्लॉक प्रमुख थराली कविता नेगी, प्रधान नलधूरा भगवती दत्त जोशी, प्रधान पासतोली गीता देवी, प्रधान मेटा गुड्डी देवी, प्रधान कुलसारी मनीष सती, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनजीत कठेत,भगवती पांडे, नेन सिंह खत्री, कमलेश चंदोला,लक्ष्मण सिंह, मनोज कुमार, अनवीर चीनवान, दर्शन सिंह रावत,गिरीश जोशी, तेजपाल गुसाई रमेश जोशी आदि के हस्ताक्षर हैं |
सुभाष पिमोली थराली