Beating students : छात्रों की रैली में न पहुंचने पर पिटाई, करणी सेना पर लगाया आरोप

करणी सेना पर लगाया आरोप

देहरादून के विधानसभा सहसपुर के झंजरा गांव जहां पर तुलास यूनिवर्सिटी के छात्रों में जमकर मारपीट हुई,
जिसका संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया |

वहीँ करणी सेना के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस द्वारा उनको अपशब्द कहे गए हैं, जिनकी उनके द्वारा ऑडियो वायरल की, लेकिन पुलिस का कहना है की उस ऑडियो में ऐसा कुछ भी नहीं जिस से किसी को ठेस पहुंच सके |

दूसरी ओर करणी सेना के पदाधिकारी के द्वारा एक वीडियो भेजा गया, जिसमे उनका कहना है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह को पुलिस द्वारा धमकी दी गई, लेकिन पुलिस इस पर टाल मटोल कर रही है तथा ऑडियो में ऐसा कुछ भी नहीं बोलने की बात कह रही है |

करणी सेना द्वारा कहा गया कि चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही की जाय और यदि कार्यवाही नहीं होती है तो हम चुप नहीं बैठेंगे और आंदोलन करेंगे

चौकी इंचार्ज का कहना है कि तुलास के पास हुई मारपीट में छात्रों का वीडियो वायरल हो रहा था, जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया उसके बाद दोनों पक्षों को सुना है |

पीड़ित छात्रों का कहना है कि विगत 10 मई रात्रि 8 बजे हिमगिरी यूनिवर्सिटी की तरफ जा रहे थे, तभी अभिषेक यादव ,ऋषभ हिमांशु और रोहित के द्वारा हम दोनों को रोक कर हमारे साथ यह कहते हुए गली गलौच और मारपीट शुरू कर दी कि तुम दोनों शक्ति भैया की करणी सेना में हो उनकी रैली में क्यों नहीं आए |

इन लडको द्धारा मुझे और मेरे दोस्त सुशांत की बेल्ट से पिटाई कर दी साथ ही वीडियो रिकॉर्डिंग करके अन्य छात्रों को संदेश दिया कि जो रैली में नहीं आएगा उसका यहीं अंजाम होगा |

जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों की क्रॉस एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com