पौड़ी जिले के विकासखण्ड द्वारीखाल के अन्तर्गत ग्राम बरसूडी में कुकरेती बन्धुओं द्वारा आयोजित 04 दिवसीय भाई भयात कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राआंे को ग्राम गौरव सम्मान एवं दिशा-ध्याणी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विधायक लैन्सडौन महन्त दलीप रावत ने मुख्य अतिथि एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। आज बरसूडी पहुंचने पर विधायक लैन्सडौन महन्त दिलीप रावत एवं प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र राणा का ढोल दमाउ एवं फूल-मालाओं से ग्रामवासियों द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशति पत्र एवं धनराषि देकर सम्मानित किया गया साथ ही दिशा-ध्याणी को भी सम्मानित किया गया।
कु0 शिल्पी कुकरेती गोल्ड मेडेलिस्ट एस0डी0यू0 को श्रीमती बसन्ती देवी मेमोरियल पुरस्कार, कृ0 तनुजा कुकरेती श्री परमानन्द कुकरेती मेमोरियल पुरस्कार, अरविन्द कुकरेती को मेमोरियल पुरस्कार, से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में दूर दराज से आये कुकरेती बन्धुओं, उनके नाते-रिश्तेदारों, दिशा-ध्याणीयों ने बडी संख्या में प्रतिभाग किया। विधायक दिलीप रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए जिससे हमारी संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हो सके।
प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा ने अपने विकासखण्ड में विधायक लैन्सडौन दिलीप रावत का माल्यार्पण कर स्वागत किया। अपने सम्बोधन में राणा ने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विधायक लैन्सडौन की उपस्थिति हमारे लिए सौभाग्य की बात है। मै कुकरेती बन्धुओं का दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होने मुझे इस कार्यक्रम में आमन्त्रित किया।
इस अवसर पर कुकरेती भ्रातृ समिति के अध्यक्ष विजेन्द्र कुकरेती, उपाध्यक्ष भोपाल सिंह, सचिव आत्माराम, कोषाध्यक्ष सुनीता देवी, संरक्षण शिवप्रसाद कुकरेती, बैजराम कुकरेती, प्रोफेसर सुमित्रा कुकरेती, चंद्र मोहन सिंह रावत जिला मंत्री,सतबीर रावत,गिरीश कोटियाल, चन्द्रमोहन सिंह, मोहन कुकरेती, राजमोहन नेगी क्षेत्र पचंायत विक्रम सिंह बिष्ट, अर्जुन नेगी, धमेन्द्र बिष्ट सामाजिक कार्यकर्ता, राजेश बिष्ट, छत्रपाल सिंह, संजीव जुयाल, दीपक कुकरेती, मनोज रावत, चन्द्रमोहन रावत, सतवीर रावत, गिरिश डोबरियाल, ग्राम प्रधान गौमती देवी भीमदत्त कुकरेती, श्री सरोप सिंह रावत, मनमोहन सिंह बिष्ट, राकेश असवाल, सौरभ डोबरियाल एवं बडी संख्या में प्रवासी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।