उत्तराखंड के सबसे बड़े आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र बिन्दुखत्ता को प्रदेश की धामी सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है बिजली,सड़क के अब जल्द ही बिन्दुखत्ता को हर घर जल योजना के तहत शुद्व पेयजल मिलने जा रहा है जिसके तहत घर नल लगाये जाएगें। जिसको लेकर जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों का निरीक्षण होने जा रहा है। इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य ने पत्रकारों को दी।
यहाँ अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन को साकार करने के उत्तराखण्ड में भी हर घर जल योजना के तहत बृहद स्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2025 तक इस योजना को पूरा करना केन्द्र और राज्य सरकार का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि जिसके तहत प्रदेश के हर ग्रामीण क्षेत्रों में यहाँ कार्य चल रहा है उन्होंने कहा कि इसी योजना में बिन्दुखत्ता को भी शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता के हर घर में शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध हैं उन्होंने कहा कि जल्द ही सम्बंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया जाएगा जिसमें छोटे छोटे प्रोजेक्ट बनाकर काम शुरू करने के निर्देश दिए जाऐंगे। उन्होंने कहा कि लालकुआँ में इस योजना के तहत काम चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआँ