Kedarnath By Election : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत का दावा

हल्द्वानी क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एंव उत्तराखण्ड पेयजल अनुश्रवण उपाध्यक्ष एवं दर्जा राज्यमंत्री दिनेश आर्य ने केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव एक बार फिर जीतने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भी भाजपा हरियाणा विधानसभा की तरह प्रचण्ड जीत दर्ज करेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ के पुननिर्माण में लगातार तेजी आई है पूरे देश में केदारनाथ धार्मिक पर्यटन के रूप में एक अलग पहचान बन चुका है। केदारनाथ की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोककल्याणकारी नीतियों व विकास कार्यों और जनता के विश्वास पर मुहर लगेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव चुनाव में पूरी तैयारियों के साथ जुटी हुई है हर कार्यकर्ता केदारनाथ चुनाव में लगा हुआ है उन्होंने कहा कि जल्द ही वह भी केदारनाथ का दौरा कर चुनाव का प्रचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन ने महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए भाजपा की पूर्व विधायक एवं महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल को प्रत्याशी बनाया है जो प्रदेश की हर महिला के लिए गौरव की बात है |

उन्होंने कहा कि आशा नौटियाल केदारनाथ की हर परिस्थितियों से वाकिफ है जिसका फायदा उन्हें चुनाव में मिलेगा उन्होंने दावा किया कि इस उपचुनाव में भाजपा रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल करेगी।

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, हल्द्वानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com