जनपद उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में लगभग एक माह से बिजली की अघोषित कटौती अव्यवस्थाओं को लेकर भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान से भाजपा कार्यालय देहरादून में जाकर शिकायत की। कार्यकर्ताओं ने शिकायत में बताया कि लगातार धरना प्रदर्शन के बावजूद भी विभाग आश्वासन देने का बाद भी बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं कर पा रहा है |
इस पर प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने यूपीसीएल के अधिशासी अभियन्ता उत्तरकाशी फोन कर बिजली व्यवस्था में हो रही विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी को लेकर नाराजगी व्यक्त की तथा बिजली व्यवस्था सुधारने, मेंटीनेंस कार्यों का निष्पादन समय पर करने को लेकर निर्देश दिए। भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया था कि बिजली निगम के अधिकारी कार्यों को लेकर टालम-टोल नीति अपनाकर लोगों को झूठे आश्वासन देते है।
मंगलवार को भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान से चिन्यालीसौड़ के प्रतिनिधि मंडल ने देहरादून भाजपा मुख्यालय में मुलाकात कर बिजली कटौती की समस्या से अवगत कराया। जिसमें मनवीर चौहान ने अधिशासी अधिकारी से बात करने के बाद समस्या के समाधान के लिए यूपीसीएल के एमडी से भी वार्ता की और उन्हें देहरादून से एक टीम चिन्यालीसौर भेजने की बात कही ।
देहरादून से लौटने के बाद भाजपा नेता अमित सकलानी व सुमन बडोनी ने बताया कि फ़ीडर संख्या 6 में ही ये समस्या है । इसका समाधान चिन्यालीसौड़ और जनपद के अधिकारियों से नहीं हो पा रहा है इसके लिए कोई एक्सपर्ट की टीम मौके पर भेजने की आवश्यकता है।या इसको अन्य लाइन से जोड़ने की आवश्यकता है । जिसमे एमडी यूपीसीएल ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से वार्ता करते हुए 1 या 2 दिन में तत्काल प्रभाव से समस्या हल करने को कहा।
इस अवसर पर ज़िला उद्योग व्यापार मंडल संयुक्त मंत्री अमित सकलानी,व्यापार मंडल अध्यक्ष पीपलमंडी विजय थपलियाल,भाजपा मंडल अध्यक्ष चैन सिंह महर और सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, संदीप रावत,त्रेपन सिंह पंवार आदि कही लोग उपस्थित थे।
मनमोहन भट्ट, चिन्यालीसौड़/उत्तरकाशी।