उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित खंड स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का आयोजन शहिद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो में आयोजित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक नवनीत सिंह रावत तथा विशिष्ट अतिथि उदय सिंह शाह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया | विकासखंड संयोजक जीवन मिश्रा ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों को प्रतियोगिता के नियमो से अवगत कराया |
प्रतियोगिता में कनिष्ठ संस्कृत नाटक में शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर सिनाई द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज थराली तृतीय रहे |
संस्कृत समूह गान मे राजकीय बा इंटर कॉलेज थराली प्रथम, शाहिद भवानी दत्त इंटर कालेज द्वितीय राजकीय इंटर कॉलेज थराली तृतीय रहे |
संस्कृत नृत्य में शहीद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज थराली द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज थराली तृतीय रहे |
संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी प्रथम, पीएम श्री इंटर कॉलेज ग्वालदम द्वितीय, राजकीय इंटर कॉलेज नारायण नगर तृतीय रहे |
संस्कृत आशु भाषण में राजकीय इंटर कॉलेज थराली प्रथम,पीएम श्री इंटर कॉलेज ग्वालदम द्वितीय,शहिद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो तृतीयरहे |
श्लोकाच्चारण में पूनम पांडे राजकीय बा इंटर कॉलेज थराली प्रथम, अभिषेक राजकीय इंटर कॉलेज थराली के द्वितीय, दिव्यांशु शाहिद भवानी दत्त इंटर कॉलेज चेपड़ो में तृतीय रहे |
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रधानाचार्य दिगपाल सिंह गडिया ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रम, योजनाओं के बारे में बताया और छात्र-छात्राओं को संस्कृत प्रतियोगिता मे बढ़ -चढ़ कर भाग लेने की अपील की।
सुभाष पिमोली थराली