BSNL Launch New Service: अब घर पर मिलेगा सिम कार्ड
BSNL (भारतीय संचार निगम लिमिटेड) ने अब जियो और एयरटेल की तरह अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधा शुरू की है।आपको अब घर बैठे ही सिम प्राप्त हो जाएगा, इसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी।
BSNL की नई सर्विस: ग्राहकों के लिए बड़ी राहत
बीएसएनएल, जो भारत की सरकारी टेलीकॉम एजेंसी है, देश की चौथी सबसे बड़ी कंपनी है। इसके पास लगभग 9 करोड़ यूजर्स हैं। हालांकि, एयरटेल और जियो की तुलना में बीएसएनएल का यूजर बेस कम है, परंतु कंपनी अपने रिचार्ज प्लान्स के माध्यम से दोनों कंपनियों को कड़ी टक्कर दे रही है। अब बीएसएनएल ने सिम कार्ड की होम डिलीवरी सेवा शुरू कर दी है, जिससे ग्राहकों को सिम कार्ड खरीदने के लिए दफ्तर जाने की जरूरत नहीं होगी।
कंपनी के घट रहे हैं यूजर्स
बीएसएनएल के यूजर बेस में लगातार गिरावट आ रही है। कंपनी अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए नएनए प्रयास कर रही है। सस्ते और किफायती प्लान्स के साथ अब सिम कार्ड की होम डिलीवरी सेवा भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल, बीएसएनएल ने यह सेवा देश के दो शहरों में शुरू की है।
किन शहरों में शुरू हुई होम डिलीवरी
गुरुग्राम और गाजियाबाद में रहने वाले बीएसएनएल यूजर्स अब इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। कंपनी ने यह सेवा प्रीपेड कस्टमर्स के लिए Prune के साथ पार्टनरशिप में शुरू की है। जल्द ही इसे देश के अन्य शहरों में भी शुरू किया जाएगा।
BSNL का सिम कैसे मंगवाएं
घर बैठे बीएसएनएल का सिम मंगवाने के लिए:
1. अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर से Prune App को डाउनलोड करें।
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद अपनी पर्सनल डिटेल दर्ज करें।
3. सिम कार्ड मंगाने से पहले कंपनी आपको प्लान्स की सीरीज दिखाएगी, जिसमें से आप अपने हिसाब से चयन कर सकते हैं।
बीएसएनएल की इस नई सुविधा से ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी और कंपनी को अपने यूजर बेस को बढ़ाने में मदद मिलेगी।
बीएसएनल का सिम ऑर्डर करें : यहां क्लिक करें
Read More : Reset iPhone Passcode करें बिना डेटा डिलीट किए: जानें स्टेप बाय स्टेप