कली छात्रवृत्ति ट्रस्ट न्यासी पूर्व प्रधानाचार्य नंदराम थपलियाल ने बताया वर्ष 2023- 24 के लिए थराली विकास खण्ड के सभी अशासकीय, राजकीय एवं सहायता प्राप्त इण्टर कालेजों से खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम से आवेदन पत्र मांगे गए हें। सभी प्रधानाचार्यो को भी सूचित किया गया है।
वह 31 अगस्त तक कक्षा 11 में अध्यनरत दो छात्र एवं दो छात्राओं से कली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र भरकर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें और कहां की छात्र वृत्ति वर्ष 2021से दी जा रही है।
कलि छात्र वृत्ति के लिए छात्र -छात्रा की हाई स्कूल परीक्षा में 65 / से अधिक अंक हो तथा अभिभावक की आय सभी स्रोतों से 5000रु मासिक या 6 लाख रूप वार्षिक से कम हो।
विकास खण्ड की मेरीट या श्रेष्ठता के आधार पर दो छात्र एवं दो छात्राओं का चयन होगा। जिन्हें दो वर्ष के लिए कक्षा 11 एवम 12 मे1000 रुपये मासिक की दर से छात्र वृत्ति प्रदान की जायेगी जो 2 वर्ष के लिए स्वीकृत की जाती है।
सुभाष पिमोली थराली