Bullet Grazes Trump’s ear : बाल-बाल बचे ट्रम्प, कान को छूकर निकली गोली

Bullet grazes Trump's ear

13 जुलाई के दिन अमेरिकी राज्य पेन्सिल्वेनिया के बटलर में पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन नेता डोनाल्ड ट्रंप चुनावी रैली कर रहे थे, जहाँ उनपर गोलियां चलाई गई। जिससे वह घायल हो गए और उनका कान लहूलुहान हो गया और ट्रंप को खुद को बचाने के लिए मंच के नीचे झुक गए | यह इतनी जल्दी हुआ कि किसी को कोई पता ही नहीं चला |

जांचकर्ताओं ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार की हत्या करने की कोशिश की गई थी। अमेरिका में इस साल के अंत में राष्ट्रपति चुनाव होने है और यह चौंकाने वाली घटना घटित हो गई |

डोनाल्ड ट्रंप रैली को संबोधित करते हुए सीमा पार कर आने वालों की संख्या का चार्ट दिखा रहे थे, कि अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद ट्रंप अपने कान को पकड़ कर अपने आप को बचाने के लिए मंच के नीचे बचते हुए दिखाई दिए | जिसके बाद ट्रंप द्वारा सोशल मीडिया पर कहा कि एक गोली ‘मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी।’

गोली चलाने वाले के बारे में जानकारी देते हुए अधिकारियों ने AP समाचार एजेंसी को बताया कि शूटर रैली में शामिल नहीं था, जिसे यू.एस. सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने मार गिराया। समाचार एजेंसी एपी के सूत्र के हवाले से जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर एक एआर-स्टाइल राइफल कानून प्रवर्तन ने बरामद की।

वहीँ टेलीविजन संबोधन में राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमले की निंदा की और व्हाइट हाउस ने यह भी जानकारी साझा करते हुए कहा कि बाइडन ने ट्रम्प से फोन पर बात भी की तथा उनका हालचाल पूछा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com