ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरेंद्रनगर से लगभग 25 किलोमीटर टिहरी की ओर ताछला नामक स्थान पर आईटीबीपी के जवानों से भरी बस संख्या-12 पीबी-1137 अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गई, बस में 12 म 35 बटालियन आइटीबीपी के 38 जवानों सवार थे |
जो जम्मू कश्मीर से चुनाव कराने के बाद उत्तरकाशी मातली जा रहे थे | सड़क पर बस पलटने की सूचना मिलते ही जाजल पुलिस चौकी प्रभारी नवल किशोर गुप्ता के नेतृत्व में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे तथा घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी पहुंचाया गया |
बताया जा रहा है कि घटना में कुल 24 जवान घायल हुए हैं, इनमें से 17 जवानों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कड़ी में तथा 7 जवानों को प्राथमिक उपचार के लिए श्री देव सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर लाया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है |
अस्पताल के सीएमएस मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार नेगी के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीमों द्वारा घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है |
घायल जवानों में नत्थीलाल, महेंद्र कुमार,प्रशांत, हवलदार राजकुमार, रवि रंजन, आलोक आदि शामिल हैं।
आईटीबीपी के जवानों के साथ मेडिकल टीम के सदस्य अजय एवं मिलन ने बताया कि उनकी टीम द्वारा घटना स्तर भी घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया |
गनी मत यह रही कि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। जवानों का हाल-चाल पूछने सुमन अस्पताल नरेंद्र नगर पहुंचे तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल ने बताया कि ईश्वर की कृपा रही कि एक बड़ी दुर्घटना टल गई। बताया कि डॉक्टर घायलों के उपचार में जुटे हैं।