उत्तराखंड की दो विधानसभा चुनाव सहित १३ विधानसभाओं की अधिसूचना जारी हो गई है |
आपको बता दें कि देश में 13 विधानसभाओं में चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है |
जिसमें उत्तराखंड की 2 सीटों बद्रीनाथ और मंगलौर सीट सहित देश की इन विधानसभा सीटों में भी उप चुनाव होने है |
जिसमें बिहार की रुपाली, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण बगदा, मानिकतला, तमिलनाडु की विक्रवन्दी, मध्य प्रदेश की अमरवारा, पंजाब की जालंधर पश्चिम और हिमांचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है |
जिसमें 10 जुलाई को चुनाव की घोषणा कर दी गई है ।
उत्तराखंड में बद्रीनाथ सीट राजेंद्र भंडारी के भाजपा में जाने से ख़ाली हुई थी। वहीँ सरवत करीम अंसारी की निधन से ख़ाली हुई है मंगलौर की सीट ।