हल्द्वानी में राज्य आंदोलनकारी हरीश पनेरु ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि बीते माह 20 सितंबर को ओखलकांडा के युवक मनमोहन शर्मा को खनस्यु थाने में उप निरीक्षक सादिक हुसैन और दो सिपाहियों द्वारा बेरहमी से पीटा गया था, जिस पर उनके द्वारा आंदोलन किया गया |
आखिरकार आज उनके आंदोलन की जीत हो गई है क्योंकि न्यायालय के निर्देश पर मामले में मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने के निर्देश जारी किए गए हैं |
दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने बताया कि आज भी कई लोग ओखलकांडा की उस घटना पर पीड़ित को परेशान कर रहे हैं |
वहीं पीड़ित मनमोहन शर्मा ने भी बताया कि क्षेत्र के ही राजनीति से जुड़े कई व्यक्ति आज भी उन्हें पुलिस से समझौता करने का दबाव बना रहे हैं, वहीं हरीश पनेरु ने बताया कि वह न्याय की लड़ाई हमेशा जारी रखेंगे।
रिपोर्टर : मुकेश कुमार, हल्द्वानी