Chief Minister took action regarding forest fire : वनाग्नि को लेकर मुख्यमंत्री ने की कार्यवाही

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वनाग्नि पर रोक के लिए आज बुधवार को सचिवों को जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा सीएम ने पहली बार जंगलों में आग लगने की जिम्मेदारी तय करते हुए 17 रेंजर, दरोगा और वन आरक्षियों पर बड़ी कार्रवाई की है |

इनमें से 10 कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। जबकि 07 के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही से वन विभाग में हड़कंप मचा है। मुख्यमंत्री धामी ने आग लगाने में संलिप्त तत्वों पर कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में वनाग्नि, पेयजल, मानसून सीजन के साथ ही चार धाम की तैयारियों की भी समीक्षा की। वनाग्नि को रोकने और जन जागरूकता के लिए मुख्यमंत्री फायर लाईन बनाने की कार्यवाही में भाग लेंगे । उन्होंने इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने की बात की ।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये वनाग्नि पर पूर्णतः रोकने के लिए सभी सचिव को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दी जाय। सभी सचिव संबंधित जनपदों में जाकर वनाग्नि से प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण करें और वनाग्नि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठायें।

रिपोर्ट भगवान सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com