बरसात में जगह – जगह ग्रामीण क्षेत्रों में पैदल मार्गों पर भारी बारिश से हुऐ भू स्खलन में आऐ मलवा, पत्थर के कारण लोगों की आवाजाही कष्टप्रद बनी हुई है। ऐसी स्थिति में ग्रामीण क्षेत्र के स्कूली बच्चों को उबड़-खाबड़ तथा भू स्खलित रास्तों से स्कूल जाना होता है।
ऐसी ही समस्या से विकासखंड पोखरी के अंतर्गत संचालित राजकीय जूनियर हाईस्कूल सूगी करछुना के नौनिहालों को गुजरना पड़ रहा है। बरसात में भू स्खलन से क्षतिग्रस्त हो चुके रास्ते से अपनी जान की परवाह न करते हुए स्कूल जाने को मजबूर हैं कि कहीं अनुपस्थिति रह कर उनकी पढ़ाई बाधित न रह जाए।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक कल्याण सिंह चौधरी जी ने कहा कि बरसात में हुऐ भू स्खलन से स्कूल जाने का रास्ता क्षतिग्रस्त हो रखा है। छात्र छात्राओं के साथ अध्यापक भी बड़ी मुश्किल से क्षतिग्रस्त रास्ते से स्कूल जा रहे हैं। बच्चों को किसी प्रकार का नुकसान न हो ऐ चिन्ता हमें बनी रहती है। उन्होंने संवंधित विभागों से क्षतिग्रस्त हो रखें विद्यालयों के रास्तों को दुरुस्त करने की मांग की है।
चमोली/पुष्कर सिंह नेगी