गधेरे में Cloud Burst से जल स्रोत, पाइप लाइन व सड़क बंद

गधेरे में बादल फटने से जल स्रोत

पहाड़ों में हो रही बारिश के कारण तहसील सतपुली के  ब्लॉक जयहरीखाल के ग्राम किमार के देशयूं गॉव तोक के गधेरे में देर रात बादल फटने से जल स्रोत, पाइप लाइन व सड़क बह गई । जिससे दंगलेश्वर गडकोट गिवाली मोटर मार्ग के किलोमीटर 9 पर बन्द हो गया, जिससे कि ग्रामीणों का बाजार से संपर्क टूट गया । सूचना पर प्रशासन की टीम मौके पर भेज दी गई है ।

क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन रौतेला ने बताया कि देशयूं गॉव व खरखा ग्राम की पेयजल लाइन पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। वही ग्राम सभा किमार के सिंचित खेत बह गए । उन्होंने कहा शासन प्रशासन को ग्रामीणों को सिंचित खेत का उचित मुआवजा देना चाहिए। वहीं पेयजल लाइन को जल्द दुरुस्त कर सुचारु करना चाहिए जिससे कि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

अनिल चनियाल उपजिलाधिकारी सतपुली ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रशासन द्वारा मौका मुआयना  किया जा चुका है और रोड खोलने का कार्य शुरू कर दिया है | साथ ही पेयजल सुचारू किये जाने को लेकर कार्य को लेकर सम्बंधित विभाग को निर्देशित किया जा चुका है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com