पौड़ी जिले की तहसील बीरोंखाल के अंतर्गत बादल फटने और अतिवृष्टि के कारण स्टेट हाइवे ३२ सहित अनेक मोटर मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं जबकि कई गदेरे उफान पर है तथा भयावह रूप लिए हुए हैं |
आज बुधवार को तक़रीबन ४ बजे हुई अचानक मूसलाधार और तेज बारिश होने से जहाँ एक और गर्मी से राहत मिली वहीँ दूसरी और कई गाँवों के संपर्क मार्ग टूट गए है जबकि खेतों को नुकसान हुआ है तथा गदेरों के उफान पर आने से सड़के या तो टूट चुकी हैं या फिर मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो चुके हैं | जिस पर प्रशासन द्वारा नजर बनाए हुए है और JCB भेज कर मार्ग खोलने को लेकर कार्यवाही की जा रही है |
अतिवृष्टि की सूचना मिलते हीं जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान जिला आपदा परिचालन केंद्र पहुँचे। जहाँ उन्होंने स्थिति का जायजा लिया तथा तुरंत कार्यवाही करते हुए आपदा की टीम, PWD तथा स्थानीय प्रशासन को जल्द से जल्द मार्गों को खुलवाने तथा अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने को लेकर निर्देशित किया |
20 घरो में घुसा पानी, कई मोटर मार्ग अवरुद्ध
आपदा कंट्रोल रूम पौड़ी से मिली जानकारी के अनुसार मूसलाधार,अतिवृष्टि और तेज बारिश के कारण सुखई व फरसाडी गांव का प्रभावित होना बताया गया है। साथ ही स्टेट हाईवे संख्या 32 के किलोमीटर 110 पर 30 मीटर सड़क गुडियल खील में वॉशआउट होना, इसके अलावा किलोमीटर 9 से 11 के बीच तीन से चार जगह पर मलबा आने की जानकारी दी है | रा0उ0नि0 क्षेत्र बंगारस्यू के राजस्व ग्राम सुकई में बादल फटने से 20 घरो में पानी घुस गया है ओर कुछ गौशाला में भी पानी का भरान हुआ है। जान-माल के क्षति की अभी कोई सूचना नहीं है।
तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हुई टीम
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर/ इंचार्ज नूपुर वर्मा को तत्काल प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना होने को कहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक तौर पर प्रभावित बताए जा रहे सुखई व फरसाडी गांवो में आवश्यकता अनुसार प्राथमिक विद्यालयों या पंचायत घरों में ठहरने की व्यवस्था, फूड पैकेट, पेयजल व्यवस्था, तथा डॉक्टर की एक टीम को रवाना करने की निर्देश दिए हैं।
स्थिति पर नजर बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने तहसील बीरोंखाल में तत्काल एक ऑपरेशनल कंट्रोल रूम इस्टैबलिश करने की निर्देश दिए हैं। वहीँ जिला मुख्यालय से आपदा रेस्क्यू वाहन ड्रैगन लाइट व रिमोट एरिया लाइट, रेस्क्यू उपकरण, फ़ूड पैकेट, पानी की बॉटल्स सहित रवाना।
वहीँ दूरस्थ क्षेत्र होने और विकट स्थित को देखते हुए जिलाधिकारी द्वारा तुरंत एक्शन के चलते अवरुद्ध मोटर मार्ग से मालवा हटाए जाने का कार्य गतिमान तथा जेसीबी मोके मलबा हटाने का कार्य शुरू किया जा चूका है |