भाजपा नेता ने नेपाली फार्म से स्थानीय वाहनों को डाइवर्ट कर भानियावाला से होकर ऋषिकेश भेजने पर सीएम हेल्पालाईन मे की शिकायत |
रायवाला क्षेत्र के प्रतीतनगर निवासी भाजपा नेता राजेश जुगलान ने नेपाली फार्म से स्थानीय वाहनों को डाइवर्ट कर भानियावाला से होकर ऋषिकेश भेजने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर की थी।
ऋषिकेश Uttam Singh
उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया वे स्थानीय लोगों रायवाला से श्यामपुर, आइडीपीएल व ऋषिकेश क्षेत्र में नहीं जाने दे रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों को अनावश्यक रूप से पैतीस किमी तक की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ रही है।
उन्होंने पुलिस पर जनता का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया। उन्होंने लोकल आईडी से आवाजाही पर छूट देने की मांग की है।
शिकायत के जबाब में थाना रायवाला से एसआई कुशाल सिंह रावत ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेश पर चारधाम यात्रा पर आये बाहरी व बड़े वाहनों को डाइवर्ट कर भानियावाला से ऋषिकेश भेजा जा रहा है। जबकि स्थानीय लोगों व वाहनों को इससे छूट दी जा रही है।