Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग 534 पर सुमों और कार में हुई भिडंत 

सुमों और कार में हुई भिडंत 

राष्ट्रीय राजमार्ग 534 में सतपुली स्थित वन विभाग के गेस्ट हाउस के मोड़ पर कोटद्वार से आ रही सूमो और कोटद्वार जा रही कार में आपस में भिडंत हो गई | जिसमें वाहन में सवार लोगों को मामूली चोंटे आई |

सतपुली थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वहान संख्या UK15C 7590 स्वीफ्ट कार जो कि सतपुली से कोटद्वार जा रही थी, जिसमें एक महिला और पुरुष सवार थे, जिन्हें विपरीत दिशा से आ रही सुमों वाहन संख्या UK07PA 2782 जिसपर 7 लोग सवार थे, जो की कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी ने वन विभाग के गेस्ट हाउस के मोड़ पर टक्कर मार दी |

दोनों वाहन में सवार लोगों को हलकी चोंटे आई, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अपने गंतव्य की और भेज दिया गया तथा  क्रेन की सहायता से सड़क से हटाकर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोला गया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com