Memorandum : काग्रेंस ने किया जल संस्थान कार्यालय का घेराव, सौपा ज्ञापन।

काग्रेंस ने किया जल संस्थान कार्यालय का घेराव"सौपा ज्ञापन।

लालकुआँ नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यहाँ जल संस्थान की बड़ी लापरवाही के चलते लालकुआँ के अम्बेडकर नगर वार्ड नंबर एक निवासी तीन लोगों के घर में बिना पानी के कनेक्शन लगाए ही हजारों के बिल भेजने का मामला प्रकाश में आया है। ऐसे में पीड़ित लोग पानी के बिल को माफ करने के लिए दर दर भटक रहे है लेकिन अधिकारी मामले को गम्भीरता से नही ले रहें हैं।

जिसके चलते आज दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर हंगामा काटा साथ ही जल संस्थान के जेई राहुल चौहान का घेराव कर बिल माफ करने को लेकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने चेतावनी दी अगर जल्द ही विभाग द्वारा कार्यावाही नही की गई तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन को बाध्य होगें।

बताते चले कि लालकुआं के अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक निवासी पीड़ित अशोक कुमार, मो० रईस अहमद और नवीन सिंह मेर के अनुसार उन्होंने बर्ष 2023 में अपने आवास पर पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन किया था, जिसके लिए उन्होंने विभाग से एक सौ पच्चीस रूपये की रसीद भी कटवाई थी। लेकिन जल संस्थान द्वारा एक साल बीत जाने के बाद भी उनके आवास पर आज तक पानी का कनेक्शन नहीं लगाया गया है।

हैरत की बात है कि इस बीच जल संस्थान ने इसी माह दिसंबर 2024 में उक्त लोगों को बिना कनेक्शन लगाए तथा बिना पानी पीए ही हजारों के अधिक का बिल थमा दिये है। जिससे वह काफी परेशान है उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ दिनों से बिल को रद्द कराए जाने के लिए इधर-उधर जल संस्थान के कार्यालयों के चक्कर काट रहे है। लेकिन जल संस्थान के जिम्मेदार इस मामले को गम्भीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसके बाद यहाँ कांग्रेस नेताओं के पास पहुंचा।

इसी को लेकर आज कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जल संस्थान कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा काटा साथ जल संस्थान के जेई राहुल चौहान का घेराव कर जल्द ही बिल माफ करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के चलते लोगों बिना कनेक्शन के बेवजह हजारों के बिल थमा दिए उन्होंने कहा कि जब कनेक्शन नही लगा तो विभाग ने बिल क्यों थमा दिए उन्होंने मांग की है कि अगर जल्द ही लोगों को दिये बिल माफ नहीं किए तो कांग्रेस उग्र आंदोलन को बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े, हाजी याकूब अली, कमलेश यादव, विनय रजवार, माजिद अली, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

                इस संबंध में जब मीडिया कर्मियों ने जल संस्थान के सहायक अभियन्ता बी.सी बेलवाल से बात कि तो उनका कहना है कि इस पूरे प्रकरण की गहनता से जांच कर इस मामले का निस्तारण किया जायेगा। फिलहाल यहाँ मामले को लेकर पूरे शहर में चर्चा है हर विभागीय लापरवाही बताकर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कर रहे हैं। 

बहरहाल इस मामले में जल संस्थान की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके चलते बिना पानी का कनेक्शन लगाए ही पीड़ित को पानी का भारी-भरकम बिल भेजकर उससे पैसे जमा करवाने की बात कही जा रही है। जबकि पीड़ित बार-बार जल संस्थान के अधिकारियों के समक्ष जाकर अपने आवास पर पानी का कनेक्शन ना होने की दुहाई देकर बिल को रद्द किए जाने की मांग कर रहा है, लेकिन जल संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी पीड़ित की बात सुनने को तैयार नहीं हैं।

रिपोर्टर, मुकेश कुमार, लालकुआँ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com