लालकुआँ विधानसभा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लालकुआं विधानसभा से विधायक का चुनाव लड़ चुके पूर्व सैनिक कुन्दन सिंह मेहता ने कहा कि भाजपा शासन में लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आज दिन-दहाड़े पूर्व फौजी के ऊपर हमला हो जाता है। क्षेत्र में अवैध शराब और खनन माफिया का आतंक है।
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को कहीं ना कहीं से राजनैतिक संरक्षण मिल रहा है जिसके चलते उनके हौंसले बुलंद हैं।
वही कांग्रेस नेता श्री मेहता ने हाल ही में हुए चोरगलिया प्रकरण को लेकर कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। जनप्रतिनिधियों को जनता की बात को सुनकर उसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने चोरगलिया प्रकरण में ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा लोकतंत्र में जनता सर्वोपरि है जनता जिसे चाहे उठा सकती है और वही जनता किसी को भी नीचे गिरा सकती है।
उन्होंने कहा जनप्रतिनिधियों को हमेशा जनभावनाओं का सम्मान करना चाहिए और यदि कहीं कोई गलती हो तो माफी मांगने से भी गुरेज नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कांग्रेस चोरगलिया की महान जनता के हमेशा साथ खड़ी है और वे हर परिस्थिति में चोरगलिया के लोगों के साथ खड़े हैं।
रिपोर्टर, मुकेश कुमार, मुकेश कुमार