भाबर क्षेत्र के अंतर्गत सिगड्डी स्थित केएमसी फैक्ट्री में शुक्रवार उस समय कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, जब कर्मचारियों के ठेकेदार के सुरक्षाकर्मियों ने कर्मचारियों को हटाने के लिए उन पर बंदूक तान दी।
बंदूक तानने के बाद मामला गर्मा गया और बंदूक तानने का वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई ।
बताते चलें कि शुक्रवार को केएमसी के कर्मचारियों का प्रबंधन के खिलाफ शांतिपूर्ण रूप से धरना चल रहा था इसी बीच जब कंपनी मालिक व ठेकेदार कर्मचारियों से वार्ता करने आए तो ठेकेदार आपा खो गया और अपने सुरक्षा कर्मियों को बंदूक चलाने की बात कहने लगा जोकि वीडियो में सुनाई दे रहा है ।
जिसके बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को दी ।
मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कोटद्वार सोहन सैनी व कोतवाली कोटद्वार प्रभारी निरीक्षक मणि भूषण श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों को समझाने की काफी कोशिश की किंतु कर्मचारी ठेकेदार और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करने लगे ।