Danger Landslide : भू धंसाव के कारण आवासीय भवन व शौचालय खतरे की जद में

भू धंसाव के कारण आवासीय भवन व शौचालय खतरे की जद में


ब्लाक नैनीडांडा के अंतर्गत ग्राम सभा कसाना बिचला में जमीन में भू धंसाव होने के कारण एक आठ कमरों का आवासीय भवन व शौचालय खतरे की जद में आ गया है ।

नैनीडांडा की पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 121 ढकरीखाल तोक से उनके गांव कसाना बिचला के लिए लगभग एक साल पहले सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ था | जिसका निर्माण लोनिवि लैंसडाउन द्वारा किया गया गया था |

क्योंकि इस सड़क के निर्माण में मानकों की अनदेखी कर बिना निर्धारित समरेण भूगर्भीय सर्वेक्षण के सड़क की कटिंग की गई थी व मुख्यमंत्री पोर्टल व अधिशासी अभियंता लैंसडाउन को इसकी जानकारी दी थी |

लेकिन उन्होंने शिकायत पर मनमाने ढंग से क्लोजर रिपोर्ट लगाकर जांच करने की बजाय राजनीतिक दबाव में सड़क की कटिंग का कार्य कराया गया ।

जिसके चलते उनके आठ कमरों के आवासीय भवन के पीछे भू धंसाव हो गया है जबकि विगत दो दिन से बरसात भी नहीं हुई है वहीं पीछे बने शौचालय का रास्ता भी टूट गया है । यदि बारिश हुई तो मकान को भी नुकसान होने का अंदेशा है |

उन्होंने तत्काल प्रभाव से मकान के नीचे दीवार निर्माण की मांग की है साथ ही शिकायत पर झूठी क्लोजर रिपोर्ट लगाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com