Deadly attack on BSF soldiers
बांग्लादेश में जारी अशांति को देखते हुए सीमा पर हाई अलर्ट किया गया था और BSF ने गश्त बड़ा दी थी | इस बीच बंगाल के मालदा जिले से लगी भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रविवार देर रात्रि में बांग्लादेशी तस्करों के द्वारा हमला किया गया था जहाँ बीएसएफ के जवानों ने जवाबी कार्यवाही करते हुए एक तस्कर को मार गिराया ।
सोमवार को बीएसएफ से मिली जानकारी में बताया कि सीमा पर ड्यूटी कर रहे जवानों पर बांग्लादेशी तस्करों के दल द्वारा तेजधार वाले हथियारों से घातक हमला किया गया और जबरन सीमा पर कर तस्करी करने की कोशिश की गई, लेकिन जवानों ने मुश्तेदी दिखाते हुए तस्करों की मनसा को विफल कर दिया।
दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व DIG A.K Aray ने प्रेस को जानकारी देते हुए कहा कि जवान द्वारा अपनी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई, जिसके बाद सभी तस्कर भाग खड़े हुए। जबकि एक बांग्लादेशी तस्कर की गोली लगने से मौत हो गई।
मृत तस्कर का नाम अब्दुलाह है तथा वह बांग्लादेश के चपाइनवाबगंज जिले के गांव रिषीपाड़ा का रहने वाला है। इस कार्यवाही में तेजधार हथियार (लोहे का दाह) भी बरामद हुआ है । यह सारी घटना दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत बीएसएफ की 115वीं बटालियन सीमा चौकी चांदनीचक इलाके में घटी हुई है ।
रिषीपाड़ा गांव भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 4.5 किलोमीटर दूर है। सभी तस्कर बार्डर गार्ड बांग्लादेश (BGB) के सुरक्षा घेरे को लांघकर बीड़ी पत्ते की खेप को ले जाने भारतीय सीमा के अन्दर अवैध रूप घुस आये थे |
बीते 24 घंटे में कई घातक हमले की हुई कोशिश
बीएसएफ द्वारा बताया गया कि इस घटना से पहले भी बीते 24 घंटे के दौरान मालदा जिले और मुर्शिदाबाद की सीमा चौकीयों कहारपाड़ा, फोरवोर्ड, नातना व अनुराधापुर के साथ ही उतर 24 परगना और नदिया जिले की सीमा चौकी घोजाडांगा तथा महेंद्रा में भी BSF जवानों पर अवैध घुसपैठियों और मवेशी तस्करों के द्वारा घातक हमले की कोशिश की जा चुकी है । जिस पर जवानों द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए घुसपैठ एवं तस्करी करने वालों की कोशिश को नाकाम कर दिया। वहीँ घुसपैठ एवं तस्करी करने वालों से 50 किलो चीनी, 682 फेंसेडिल कफ सिरप की बोतलें और एक मवेशी भी जब्त किया गया है |