उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है बारिश के चलते जहां जनजीवन अस्त व्यस्त है। वहीं नैनीताल जिले के धारी ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मलबा घुसने से भारी नुकसान हुआ है |
दरअसल पहाड़ी दरकने से देर रात खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भारी मलबा आ गया, मलबा कार्यालय के खिड़की और दरवाजे से अंदर घुस गया जिसके चलते भारी नुकसान हुआ है कार्यालय के सभी कमरे मलबे से भर गए हैं।
कार्यालय के चौकीदार ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई, मलबा आने से कार्यालय के कंप्यूटर और सरकारी दस्तावेज के अलावा अन्य जरूरी सामान को भारी नुकसान पहुंचा है |
मलबा आने से कार्यालय की बिल्डिंग को भी क्षति पहुंची है मलबा हटाने के लिए आपदा प्रबंधन टीम को सूचना दे दी गयी है। मलबा हटने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा।
वहीं सूचना मिलने के बाद सुबह भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि कार्यालय के ऊपरी हिस्से में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते पहाड़ कमजोर हो गया और मलबा पूरे कार्यालय में घुस गया।
स्थान-धारी जिला नैनीताल ।