ठेकेदार संघ थराली द्वारा अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर उप जिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर सिंचाई खंड थराली में स्थाई अभियंता की नियुक्ति तथा विगत 3 वर्षों की वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की मांग की है ।
तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ठेकेदार संघ थराली के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्शवाण के नेतृत्व में थराली,देवाल,नारायण बगड़ के ठेकेदारों द्वारा सिंचाई विभाग कार्यालय के बाहर तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी कर सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज का पुतला फूंका l
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने नाराजगी जताई और कहा कि 3 वर्षों से सिंचाई खंड में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति न होना सरकार की उदासीनता को दिखाता है l कहा थराली के प्रभारी ई ई राजकुमार चौधरी पिछले 10 वर्षों से सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है l
साथ ही 2021 से अधिशासी अभियंता का अतिरिक्त प्रभार भी उक्त अभियंता के पास है l इस बीच उनके द्वारा सरकार द्वारा स्वीकृत धनराशि पर कोई भी निविदा नियम अनुसार आमंत्रित किए बिना मनमानी रूप से अपने चहेतों को अनुबंध गठित कर सरकारी धन का नियम विरुद्ध दुरुपयोग किया जा रहा l
जबकि उक्त अधिकारी के खिलाफ ठेकेदारों द्वारा कई बार शिकायत भेजी जा चुकी है लेकिन राजनीतिक पहुंच के चलते हैं उनके विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई l जिससे गुस्साए ठेकेदारों ने तय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील प्रशासन में सिंचाई मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर पुतला दहन किया और एक सभा उप जिला अधिकारी थराली अबरार अहमद के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा l
ज्ञापन में कहा सिंचाई खंड थराली में स्थाई अधिशासी अभियंता की नियुक्ति की जाए तथा सिंचाई खंड थराली की विगत 3 वर्षों की वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की जाए l अगर सरकार तत्काल दो मांगों को पूर्ण नहीं करती है तो संपूर्ण ठेकेदार संघ कर्मिक धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होगा l
ज्ञापन में देवी जोशी, देवा नेगी, लखन रावत, महावीर बिष्ट,किशोर कुमार, तेजपाल सिंह,हरीश कुनियाल, केदारनाथ कुनियाल,बलबन सिंह, अनिल देवराडी,हरिकृष्ण पांडे, मोहन सिंह, सुजान सिंह भंडारी,भास्कर पांडे युवराज बसेड़ा, गिरीश कुनियाल,हर्षवर्धन रावत,जगत सिंह,कंचन सिंह,रणजीत सिंह, हरेंद्र कोटडी, हरेंद्र बिष्ट, हरेंद्र सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य, भवानी दत्त आदि के हस्ताक्षर हैं।
थराली सुभाष पिमोली