Nagar Panchayat : नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने की मांग

नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने की मांग

एक बार फिर देवराडा वार्ड के लोगों ने नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने की मांग की है। पूर्व में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं ग्रामीण।

नगर पंचायत थराली में शामिल देवराडा गांव के लोग एक बार फिर सिस्टम से नाराज होकर देवराडा वार्ड को पुनः ग्राम पंचायत में शामिल करने की मांग को लेकर उप जिला अधिकारी थराली को पत्र प्रेषित कर कहा कि अगर ग्रामीणों की मांग पंचायत चुनाव से पूर्व नहीं मानी जाती तो पुनः देवराडा के लोग लोकसभा चुनाव की तरह पंचायत चुनावो का भी बहिष्कार करेगी |

गौरतलब है कि देवराडा वार्ड के लोगों ने पूर्व में भी कई बार नगर पंचायत से हटाकर ग्राम पंचायत में सम्मिलित करने को लेकर आंदोलित रहे वहीं उन्होंने पूर्व में लोकसभा चुनाव का भी बहिष्कार किया, लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगे न जाने पर दुबारा देवराडा के लोगों ने आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है |

उनका कहना है लंबे समय से देवराडा वार्ड की लगभग 1560 की आबादी तथा 850 मतदाताओं को वर्ष 2018 में अस्तित्व में आई थराली नगर पंचायत मैं ग्रामीणों को विश्वास में लिए बगैर शामिल किया गया था | तब से नाराज चल रहे ग्रामीणों का कहना है की थराली से देवराडा की दूरी 15 किलोमीटर और नगर पंचायत द्वारा इस गांव का कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया |

पहले यहां की महिलाओं को रोजगार गारंटी में लाभ मिलता था लेकिन नगर पंचायत में विलय के बाद यहां की महिलाएं बेरोजगार हो गई हैं |

वहीं सरपंच वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा यहां ग्रामीण परिवेश में रह रहे लोगों को जलकर,भवन कर सहित अनेक टैक्स थोपे जा रहे हैं साथ ही अगर टैक्स का भुगतान न करने पर जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रों से वंचित रहना पड़ रहा है |

वहीं पेयजल तथा पथ प्रकाश की व्यवस्था पूरी तरह चौपट है, जबकि ग्राम पंचायत में रहते ऐसी कोई समस्या नहीं थी जिस कारण देवराड़ा वार्ड के ग्रामीणों ने पुनः उप जिला अधिकारी थराली सहित शहरी विकास मंत्री, जिलाधिकारी चमोली, विधायक थराली को भी पत्र भेजा |

ग्रामीणों ने कहा कि अगर पंचायत चुनाव से पूर्व देवराडा को ग्राम पंचायत में शामिल न किया गया तो यहां की संपूर्ण जनता एक बार फिर पंचायत चुनाव के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के बहिष्कार के साथ धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन मे सरपंच वीरेंद्र सिंह, हरेंद्र सिंह, सरपंच लाल सिंह, जयशंकर प्रसाद,तेजपाल सिंह,वीरेंद्र सिंह गुसाई, भुवन चंद्र हटवाल, नेत्र सिंह गोस्वामी, नितर सिंह गुसाई,मदन मिश्रा, महिला मंगल अध्यक्ष गोरा देवी,पूर्व पार्षद सीमा देवी,पूर्व क्षेत्र पंचायत महर्षि देवी आदि मौजूद थे।

सुभाष पिमोली थराली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com