Demonstration aginst Liquor : ग्रामीणो ने किया शराब ठेका के विरोध मे प्रदर्शन





ऋषिकेश के छिददरवाला में लालतप्पड़ अंग्रेजी शराब की दुकान की उप दुकान खोले जाने पर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दुकान में तालाबन्दी कर दुकान के बाहर धरना शुरू कर दिया।

शुक्रवार सुबह छिद्दरवाला में नैनीताल बैंक के समीप अंग्रेजी शराब की दुकान खोली गयी | ग्रामीणों को भनक लगते ही जनप्रतिनिधियों के साथ ही महिलाएं दुकान बंद कराने के लिए एकत्र हो गयी । ग्रामीणों की भीड़ होने पर दुकान के कर्मचारियों ने दुकान पर ताला लगा दिया।

रायवाला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद ग्रामीण दुकान के समीप टेंट लगाकर धरने पर बैठ गये ।

आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों के दुकान बंद करने पर उन्होंने कहा कि दुकान तो खुलनी ही है। ग्राम प्रधान कमलजीत कौर ने बताया कि हमने एसडीएम ऋषिकेश से मिलकर छिददरवाला में शराब की दुकान नहीं खोलने की गुजारिश की थी। उन्होंने हमें आश्वासन दिया था कि छिदरवाला में शराब की दुकान नहीं खुलेगी।

समाजसेवी बलविंदर सिंह ने बताया कि बैंक, स्कूल व मंदिर के बीच मे शराब की दुकान खुली है। हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे। इस मौके पर आयुष रावत,अनिता राणा, विमला नैथानी, हरीश पैन्यूली, हिमांशु पंवार, अतुल शर्मा, सुशीला बगियाल ,संगीता गुरुंग, संजना भंडारी, हेमा ठकुरी, सुशीला नेगी मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com