पौड़ी : 2 दिवसिया धुमाकोट महाकौथिग मेले का समापन बड़े धूम धाम से हो गया है इस मेले का मुख्य मकसद पर्यटन संस्कृति रोजगार को बढ़ावा देना था| कार्यक्रम मे शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के क्षेत्र मे काम कर रहे लोगो को सम्मानित भी किया गया |
कार्यक्रम को सहयोग ट्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया था जिसमे क्षेत्र की कई माहिला मंगलदलो व लड़कियो ने प्रतिभाग किया जिन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया उन्हें बी एम फाउंडेशन द्वारा धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया |
सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र अदाली गांव की आनंदी देवी जो 70 साल की है उनका रैंप वॉक करना रहा साथ ही साथ पहाड़ की लड़कियों ने विभिन्न तरीके की वेशभूषा मे रैंपवॉक कर अपनी संस्कृति का प्रदर्शन किया |
सौरभ मैथानी के गीतों पर जहाँ जनता खूब झूमी वही यहां कई तरीके के रोजगार मेले भी लगे हुए थे और वाध्य यंत्रो को बढ़ावा देने के लिये मंच पर महिपाल रावत ने दासो को नए ढोल दमो देकर सम्मानित किया|